स्टेट चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता उमेश का स्कूल में स्वागत
सोनीपत, 26 जुलाई (हि.स.)। पंचकुला में
आयोजित हरियाणा स्टेट अखाड़ा रैसलिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले उमेश का
खरखौदा के प्रताप स्कूल में स्वागत किया गया। द्रोणाचार्य अवार्डी
कुश्ती कोच ओमप्रकाश दहिया ने उमेश को बेहतरीन पहलवान बताया।
हरियाणा स्टेट अखाड़ा रैसलिंग चैम्पियनशिप में 80 किग्रा फ्री स्टाइल भारवर्ग में स्वर्ण
पदक जीतने वाला उमेश खरखौंदा के प्रताप स्कूल में ही पढ़ाई कर रहा है। शुक्रवार को द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल
खरखौदा, विद्यालय संस्थापक सतप्रकाश नम्बरदार, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर
डॉ सुबोध दहिया, कुश्ती कोच प्रदीप, अनिकेत, मोहन, संदीप आदि ने पदक विजेता
पहलवान उमेश का स्वागत किया। उमेश ने अपनी सफलताओं को श्रेय
अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल प्रबंधन समिति को
दिया। उसका लक्ष्य इंटरनेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर भारत का नाम रोशन करने का
है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।