कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा में न पहुंचने पर बिजली निगम का एसडीओ सस्पेंड

कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा में न पहुंचने पर बिजली निगम का एसडीओ सस्पेंड
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: विकसित भारत संकल्प यात्रा में न पहुंचने पर बिजली निगम का एसडीओ सस्पेंड


महिला व बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने किया सस्पेंड

बिजली निगम से संबंधित शिकायतें सुन रही थी मंत्री

कैथल,1दिसंबर (हि.स.)। जाखौली गांव में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में गैर हाजिर रहने पर महिला व बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बिजली निगम के एसडीओ योगेश को सस्पेंड कर दिया। राज्य मंत्री ने तुरंत डीसी प्रशांत पंवार को फोन कर एसडीओ सस्पेंड करने के आदेश दिए। शुक्रवार सुबह राज्य मंत्री कमलेश ढांडा गांव जाखौली दैबदलान पट्टी में चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंची थी।

राज्य मंत्री के पास इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें बिजली निगम से जुड़ी आई। उन्होंने इन शिकायतों के समाधान के लिए राजौंद बिजली विभाग के एसडीओ को पुकारा, लेकिन एसडीओ मौके पर मौजूद नहीं था। एसडीओ की गैर हाजिरी पर उन्होंने बिजली निगम के अन्य अधिकारियों को बुलाना चाहा, लेकिन कोई भी अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं मिला।

बताया जा रहा है कि एसडीओ छुट्टी पर चल रहे थे, लेकिन कार्यक्रम में पहुंचने के लिए किसी अन्य अधिकारी की ड्यूटी भी नहीं लगाई गई थी। जिस पर राज्य मंत्री अधिक नाराज हुई। उन्होंने पास खड़े एसडीएम से एसडीओ को सस्पेंड करने के लिए कहा। इसके बाद एसडीएम ने डीसी प्रशांत परिवार को फोन मिला लिया। कमलेश ढा़ंडा ने फोन पर डीसी को एसडीओ को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story