यमुनानगर: हड़ताली अतिथि अध्यापकों को उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा ने दिया समर्थन

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: हड़ताली अतिथि अध्यापकों को उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा ने दिया समर्थन


























यमुनानगर, 4 जनवरी (हि.स.)। उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल के मार्गदर्शन में संगठन के शिष्टमण्डल ने गुरुवार को लघु सचिवालय के सामने धरना स्थल पर जाकर अतिथि अध्यापकों को अपना समर्थन दिया।

कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल ने लाठी चार्ज में घायल हुए अतिथि अध्यापकों का हाल जाना और पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्यवाही की आलोचना की। उन्होंने कहा कि गुरु हमेशा सम्माननीय होते हैं। गुरुओं का सम्मान करना हमें बचपन से सिखाया जाता है, किंतु सरकार के नेता सत्ता के नशे में अपनी संस्कृति व संस्कारों को भूल गए हैं। अध्यापक कभी अतिथि नहीं होते, अध्यापक हमेशा पूजनीय होते हैं।

उन्होंने कहा कि यदि अतिथि अध्यापकों की मांगे जायज नहीं हैं, तो सरकार को उन्हें अपने घोषणा पत्र में झूठे वादे और अन्धेरे में नहीं रखना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अतिथि अध्यापकों को पक्का किया जाए व जो अतिथि अध्यापक लाठी चार्ज में घायल हुए उन सबको मुआवजा दिया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story