जींद: हथियाराें के बल पर गाड़ी चालक से एक लाख 70 हजार लूटे
जींद, 18 जुलाई (हि.स.)। हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर गांव जाजनवाला के निकट बाइक सवारों ने हथियाराें के बल पर चालक से एक लाख 70 हजार की नगदी लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना नरवाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ने चालक की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गांव कुंभाखेडा (हिसार) निवासी आशीष ने गुरुवार काे पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी गाड़ी में हर रोज परचून का सामान लोड कर गांव दर गांव बेचता है। वह आधा दर्जन गांव मे सामान बेच कर गांव दनौदा से उकलाना जा रहा था। गांव जाजनवाला से निकलते ही गाड़़ी के गर्म होने पर उसे साइड में रोक दिया। कुछ समय के बाद बाइक सवार उसके पास आए और पत्थर उठा कर उसकी गाड़ी के शीशे को तोड़ा डाला। जिसके बाद युवकों ने उसे असलहा के बल पर काबू कर लिया और गाड़ी में रखी एक लाख 70 हजार रुपये की नगदी को लूट लिया। जब वह गाड़ी को स्र्टाट कर चलाने लगा तो आरोपितों ने फिर से असलहा उसकी तरफ कर दिया। जिसके चलते वह डर गया और गाड़ी गड्ढों में उतर गई। जिसमें उसे चोटें आई। बाद में उसे उकलाना नागरिक अस्पताल ले जाया गया।
सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने गाड़ी चालक आशीष की शिकायत पर दो अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।