जींद: पर्ची में इनाम निकालने का झांसा दे युवकों ने निकाली सोने की अंगूठी
जींद, 12 मार्च (हि.स.)। दयालबाग कालोनी में पर्ची में इनाम निकालने का झांसा दे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सेवानिवृत कर्मचारी की सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दयालबाग कालोनी निवासी कृष्ण लाल ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कृषि विभाग से सेवानिवृत हैं। वह बिजली निगम कार्यालय में किसी काम के लिए गया हुआ था। जब वह निगम कार्यालय से काम निपटा कर अपने घर के पास पहुंचा तो इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक आए। जहां पर पता पूछने के बहाने उसको रोक लिया। इसी दौरान आरोपितों ने कहा कि वह पर्ची में गारंटी इनाम निकालते हैं। युवकों ने उसको बातों में उलझा लिया और उसकी दस ग्राम की सोने की अंगूठी ले ली।
उसकी पर्ची निकाली और उसे ईनाम निकलने की कह कर मेरे को थोड़ी दूरी पर आगे आने बारे कहा। जैसे ही वह आगे चलाने लगा तो इसी दौरान दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गए। उसके द्वारा शोर भी मचाया लेकिन तब तक युवक वहां से चले गए थे। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के घरों पर लगे सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने कृष्णलाल की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।