सोनीपत: दो युवकों का हथियार के बल पर अपहरण, ऑफिस में गंडासी से हमला
सोनीपत, 10 जून (हि.स.)। सोनीपत जिले के मोहाना थाना क्षेत्र
में दो युवकों के अपहरण और मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार काे दी गई शिकायतकर्ता के
अनुसार उन्हें हथियार दिखाकर जबरन अगवा किया गया। फिर एक ऑफिस में ले जाकर गंडासी व लोहे
की रॉड से हमला किया गया।
गांव कटवाल निवासी अजमेर ने पुलिस
को दी शिकायत में बताया कि 8 जून को विनोद और कृष्ण नामक युवक बार-बार कॉल कर उसका
पता पूछते रहे। जब वह भट्ठा भैंसवाल के पास रविंद्र ट्रेडर्स के पास पहुंचे, तो एक
सफेद कार ने रास्ता रोक लिया। कार से उतरे युवकों ने देसी कट्टा दिखा कर उसे और उसके
साथी को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। अजमेर के अनुसार, आरोपित उन्हें
अपने ऑफिस में ले गए, जहां गंडासी और रॉड से दोनों के हाथ-पैर पर गंभीर वार किए गए।
बाद में अधमरी हालत में छोड़ कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर गांव के संदीप और अजीत
मौके पर पहुंचे और घायलों को पीजीआई खानपुर में भर्ती कराया। मेडिकल रिपोर्ट में अजमेर
को छह चोटें पाई गईं हैं। पुलिस ने थाना मोहाना में मामला
दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रारंभिक जांच में अपहरण और हथियार दिखाने के
आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना