हिसार : बाइक के आगे कुत्ता आने से दो युवकों की मौत
हिसार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र
के गांव पाली में दो बाइक सवार युवकों के आगे अचानक कुत्ता आ जाने से दोनों गंभीर रूप
से घायल हो गए। एक युवक की रात को ही मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की शनिवार को इलाज
के दौरान मौत हो गई।
नारनौंद पुलिस को दिए बयान में जयसिंह ने बताया
कि वह गांव पाली का रहने वाला है और मेहनत मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे हैं, सबसे
बड़ा बेटा बुधराम, उससे छोटा आंसू व सबसे छोटी बेटी मानसी है। बेटा 25 वर्षीय बुधराम
मकानों में टाइल लगाने का मिस्त्री का काम करता था।
शुक्रवार रात को बेटा बुधराम अपने
बाइक पर सवार होकर ढाणी ब्राह्मणान की तरफ जा रहा था। बाइक को बेटा बुधराम चल रहा था
और उसके पीछे पाली निवासी 19 वर्षीय देवेंद्र बैठा हुआ था। उनकी बाइक के आगे अचानक
से कुत्ता आ गया और और बाइक कुत्ते से टकराकर दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से
घायल हो गए। दोनों युवकों को इलाज के लिए राहगीरों ने साधन का प्रबंध कर हिसार के एक
निजी अस्पताल में पहुंचा दिया। सूचना मिलते ही वह अपने परिवार के सदस्यों सहित हिसार
अस्पताल में पहुंचे। जहां से बुधराम को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि देवेंद्र
का इलाज शुरू कर दिया। शनिवार दोपहर को देवेंद्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।