फतेहाबाद: स्मैक व हथियारों सहित दो युवक गिरफ्तार, सप्लायर भी दबोचा
फतेहाबाद, 30 जून (हि.स.)। अपराधियों की धरपकड़ को लेकर जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जाखल पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को काबू कर इनके पास से स्मैक के अलावा 2 पिस्टल 32 बोर व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने सप्लायर को भी काबू करने में कामयाबी पाई है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र वालू राम निवासी नायक बस्ती जाखल, गुरदीप सिंह पुत्र बन्त राम निवासी चोटियां, पंजाब व जोनी पुत्र देशराज निवासी जोनी जूस वाला जाखल मंडी के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ थाना जाखल में अलग-अलग एनडीपीएस एक्ट व आम्र्स एक्ट के तहत मामले अंकित किये गये है।
रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए थाना जाखल प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जाखल थाना की अलग-अलग टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही थी। एएसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान मुखबरी के आधार पर नाकाबंदी करके आने-जाने वाले वाहनों को चैक रही थी। उसी समय एक युवक सामने पुलिस पार्टी को देखकर घबरा गया और वापिस मुडक़र भागने लगा।
शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर युवक के काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम जसबीर सिंह उर्फ जस्सी बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो नाजायज पिस्तौल 32 बोर, 2 मैगजीन व 5 कारतूस 32 बोर, 1 कारतूस 30 बोर व 2 कारतूस 12 बोर जिन्दा मिले। उसी के कब्जा से 6.10 ग्राम चिट्टा यानि स्मैक भी बरामद हुई।
इसके अलावा एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त व नाकाबन्दी के दौरान आरोपी गुरदीप सिंह को काबू कर उसके कब्जा से 2.90 ग्राम चिट्टा स्मैक बरामद की। उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने असली सप्लायर जोनी जाखल मंडी को भी काबू कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना जाखल में मादक पदार्थ की तस्करी व आम्र्स एक्ट के तहत मामले अंकित किये गये है। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से आरोपी जसबीर उर्फ जस्सी को कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी जसबीर उर्फ जस्सी से अवैध हथियार एवं चिट्टा के असली सप्लायर का पता करके असल सप्लायर को भी सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।