फतेहाबाद में हुए दो सडक़ हादसों में गई दो युवकों की जान

फतेहाबाद में हुए दो सडक़ हादसों में गई दो युवकों की जान
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में हुए दो सडक़ हादसों में गई दो युवकों की जान


फतेहाबाद, 10 फरवरी (हि.स.)। जिले में हुए दो अलग-अलग सडक़ हादसों में दो युवकों की मौत होने का समाचार है। पहला हादसा टोहाना के गांव मघेड़ा के पास हुआ। शनिवार को दर्ज मामले के अनुसार गांव मघेड़ा के महेन्द्र सिंह ने पुलिस शिकायत में कहा है कि उसका भतीजा मनोहर लाल कम्बाइन पर फोरमैन का काम करता था। नौ फरवरी को वह अपने भतीजे मनोहर लाल के साथ निजी काम से रतिया गया था। दोनों अपनेअपने मोटरसाइकिल पर गए थे।

रतिया में काम निपटाकर रात को वह वापस गांव मघेड़ा आ रहे थे। जैसे ही वे गांव मघेड़ा के बस अड्डे के पास पहुंचे तो पीछे से आई एक अज्ञात कार के चालक ने कार को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए मनोहर लाल के मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। हादसे में मनोहर लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर ही छोडक़र फरार हो गया। बाद में उसने गंभीर रूप से घायल मनोहर लाल को टोहाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

अज्ञात वाहन ने बाईक को पीछे से मारी टक्कर, युवक की मौत

दूसरे हादसे में गांव बनावाली के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से मोटरसाइकिल में टक्कर दे मारी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को पुलिस को दी शिकायत में भट्टू मण्डी निवासी महावीर उर्फ भालू ने कहा है कि वह फेरी लगाकर कबाड़ का काम करता है। गत दिवस वह अपने दोस्त आकाश निवासी भट्टू मण्डी के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से ढाण्ड गया था। जब वे ढाण्ड से वापस भट्टू मण्डी आ रहे थे तो गांव बनावाली मोड के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन के चालक ने वाहन को लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए उनके मोटरसाइकिल में पीछे से सीधी टक्कर दे मारी और मौके से फरार हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story