कैथल: ऑयल मिल के टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत

कैथल: ऑयल मिल के टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: ऑयल मिल के टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत


कैथल: ऑयल मिल के टैंक में सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत


पुलिस ने शुरू की घटना की जांच

कैथल, 7 जून (हि.स.)। पूंडरी शहर में एक निजी ऑयल मिल में टैंक की सफाई करने के लिए उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों मजदूरों को बेहोश होने के बाद ऑयल टैंक से बाहर निकल गया लेकिन तब तक दोनों मर चुके थे। घटना शुक्रवार दोपहर की है। घटना के बाद तेल मिल के बाहर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय माल उर्फ जसवंत निवासी बरसाना और 47 वर्षीय विक्की पूंडरी के के रूप में की गई है। दोनों पूंडरी हल्का के रहने वाले हैं। शुक्रवार सुबह लक्ष्मी ऑयल मिल में दो मजदूरों को वहां बने तेल के टैंक की सफाई के लिए उतर गया। तेल टैंक में उतरने के कुछ देर बाद ही दोनों एक साथ बेहोश हो गए। मिल में काम करने वाले दूसरे मजदूरों ने उन्हें बाहर निकाला। बाहर निकलने से पहले ही दोनों मजदूर दम तोड़ चुके थे।

जैसे ही घटना की सूचना लोगों को लगी तो भीड़ मिलकर बाहर जमा हो गई। हादसे की सूचना मृतकों के परिवार वालों को दे दी गई है। पूंडरी थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौका पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेश

Share this story