कैथल: डिवाइडर से टकराई कार दो महिलाओं की मौतकार का टायर फटने से हुआ हादसा

WhatsApp Channel Join Now
कैथल: डिवाइडर से टकराई कार दो महिलाओं की मौतकार का टायर फटने से हुआ हादसा




कैथल, 17 मार्च (हि.स.)। कस्बा कलायत के रामगढ़ रोड के पास रविवार को हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सडक़ हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे में कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सडक़ हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार रविवार दोपहर बाद करीब 2.30 बजे कैथल की तरफ से नरवाना की तरफ़ जा रही हुंडई एक्सेंट कार का अचानक टायर फट गया। इसके बाद कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में जा रही मारुति अल्टो कर से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि अल्टो कार में सवार दो महिला रोशनी व रमेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर रमेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेशरविवार को

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story