सिरसा की दो छात्राओं का अंडर-19 सॉफ्टबॉल टीम में चयन

WhatsApp Channel Join Now
सिरसा की दो छात्राओं का अंडर-19 सॉफ्टबॉल टीम में चयन


सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले की दो छात्राओं का राष्ट्रीय अंडर-19 सॉफ्टबॉल टीम में चयन हुआ है। गांव साहुवाला द्वितीय के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल मंजू पूनिया ने शनिवार को कहा कि विद्यालय की दो छात्राओं रेखा और रवीना का चयन न केवल सिरसा जिले के लिए बल्कि हरियाणा के लिए गर्व का विषय है।

छात्राओं की इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि लगन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन के बल पर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं। गौरतलब है कि जिला स्तर पर भगत सिंह स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 सॉफ्टबॉल टूर्नामेंट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साहुवाला द्वितीय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में विद्यालय की पांच छात्राओं का राज्य स्तरीय टीम के लिए चयन हुआ। इसके पश्चात सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया। इसी प्रतियोगिता के आधार पर विद्यालय की दो छात्राओं रेखा और रवीना का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ, जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र का मान और बढ़ गया। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय ने दोनों छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

Share this story