हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के दो विद्यार्थियों को मिली प्लेसमेंट
कुलपति व अन्य अधिकारियों ने दी चयनितों को बधाई
हिसार, 16 दिसंबर (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
के एमबीए कार्यक्रम के दो विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट
सेल द्वारा आयोजित ई-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान एल्ड्रोक प्राइवेट लिमिटेड में
प्लेसमेंट हासिल किया है। चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मंगलवार काे उनकी इस
उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम
और अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा विद्यार्थियों को आज के प्रतिस्पर्धी पेशेवर परिदृश्य
में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक क्षमताओं से लैस करने में महत्वपूर्ण भूमिका
निभाता है। उन्होंने आगे कहा कि एल्ड्रोक जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में निरंतर प्लेसमेंट
गुजविप्रौवि की बढ़ती शैक्षणिक और पेशेवर प्रतिष्ठा को दर्शाते हैं। रजिस्ट्रार डॉ.
विजय कुमार ने भी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उनके समर्पण तथा कड़ी मेहनत
की सराहना की।
भर्ती प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, एचआर प्रतिनिधि निष्ठा सेठ ने एक जानकारीपूर्ण
प्री-प्लेसमेंट सेशन आयोजित किया, जिसमें छात्रों को कंपनी की कार्य संस्कृति, मुख्य
कार्यों और संगठनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र से परिचित कराया गया। अपनी बातचीत के दौरान,
उन्होंने बताया कि एल्ड्रोक प्राइवेट लिमिटेड एक भारतीय बिजनेस सर्विसेज कंपनी है,
जो 2017 में प्रारंभ हुई और जिसका मुख्यालय गुरुग्राम, हरियाणा में है। यह रणनीतिक
परामर्श और अनुकूलित बी2बी समाधान प्रदान करती है, जो ग्राहकों को उनके बिजनेस ऑपरेशंस
का विस्तार और अनुकूलन करने में मदद करती है। कंपनी बी2बी प्रदर्शनियों और सम्मेलनों
का भी आयोजन करती है, विशेष रूप से शिक्षा क्षेत्र में, जहां उद्योग हितधारकों और विचारकों
को रणनीतिक साझेदारियों को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

