हिसार: यातायात नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित रहें: नितिका गहलोत

WhatsApp Channel Join Now


हिसार: यातायात नियमों की पालना करके खुद सुरक्षित रहें: नितिका गहलोत


सीलिंग प्लान के दौरान हांसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल किये बरामद, अनेक चालान किए

हिसार, 13 मार्च (हि.स.)। जिला भर में किए सीलिंग प्लान के तहत हांसी पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने दो चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद किए वहीं अनेक वाहनों के कागजों में कमी पाए जाने पर उनका हजारों रुपयों का चालान किया। एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के नेतृत्व में हांसी पुलिस जिला में सोमवार को जबरदस्त चैकिंग अभियान चला।

पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत ने खुद जिले के नाकों पर जाकर चेकिंग की और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन के बीच में पुलिस की मौजूदगी इस प्रकार की नाकाबंदी पुलिस द्वारा आमजन में सुरक्षा की भावना को बढ़ाती है। आम जनता पुलिस को सड़कों पर देखकर खुद को सुरक्षित महसूस करती है। सीलिंग प्लान के मुताबिक नाकाबंदी के दौरान हांसी पुलिस ने चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक ने वाहन चालकों से बात करते हुए उन्हें समझाया कि वे अपने वाहनों के पूर्ण कागजों के साथ व यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर चलें ताकि खुद व सड़क सुरक्षित रहें।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चैकिंग के दौरान 788 दो पहिया वाहनों को चैक करके वाहन चालकों के चालान किये गये। इनमें बिना हेलमेट के 10 चालान, बिना नंबर प्लेट के चार चालान, बिना हाई सिक्योरिटी की नंबर प्लेट के 12 चालान, ट्रिपल राइडर के चार चालान, बुलेट मोटरसाइकिल को इम्पाउंड करके उसका 33 हजार 500 रुपये का चालान किया गया है। इसके अलावा गलत साइड ड्राइविंग करते हुए 14 चालान किए गये, जबकि अन्य 25 चालान किए गए है। इस दौरान कुल 70 चालान किए हैं। इसी प्रकार चौपहिया वाहनों को चैक करके 1173 वाहनों को चेक करके बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के 17 चालान, बिना सीट बेल्ट के दो चालान, गलत साइड चलाने पर आठ चालान किये गए तथा अन्य 17 चालान करते हुए कुल कुल 109 चालान करके पांच वाहनों को इंपाउंड किया गया है। इस दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल को इंपाउंड करके 33 हजार 500 का चालान किया गया तथा एक मोटरसाइकिल का बिना नंबर प्लेट के चालान करके 23 हजार 500 रुपये का चालान किया गया। पूरे जिला में 17 नाके लगाकर सीलिंग प्लान के तहत सील किया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Share this story