फरीदाबाद : दिनदिहाड़े दो स्कूली बच्चों के अपहरण की काेशिश, वैन से कूद कर चंगुल से बचे
फरीदाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। नगर के सबसे व्यस्तम मार्केट एक नंबर से शुक्रवार को दिनदिहाड़े दो स्कूली बच्चों का अपहरण किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को जबरन ईको वैन में बैठाकर ले गए, लेकिन बच्चों ने बहादुरी का परिचय देते हुए रेड लाइट पर वैन से कूद कर उनके चंगुल से बच निकले।सूचना मिलते ही थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज व बच्चों को साथ लेकर थाने ले गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गांव बड़ौली निवासी नरेश की एक नंबर एम ब्लाक में प्रिंटिंग की दुकान है, उनके आठ वर्ष और 12 वर्ष के बच्चे करण और रोहित डीएवी स्कूल में पढ़ते हैं और स्कूल से छुट्टी के बाद दुकान पर आ जाते है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह आज जब सवा दो बजे तक बच्चे दुकान पर नहीं पहुंचे तो उन्होंने स्कूल जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि बच्चे स्कूल से निकल गए है, जिस पर नरेश ने अपने गांव बड़ौली में परिजनों को बच्चों के गुम होने की जानकारी दी। नरेश का भाई जब बडौली से एक नंबर मार्केट आ रहा था तो टाउन पार्क सेक्टर-12 के पास उन्हें दोनों बच्चे मिल गए, जिन्हें लेकर वह दुकान पर आ गया। बच्चों ने बताया कि जब वह स्कूल से दुकान पर आ रहे थे तो दुकान के समीप ही एक ईको वैन आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने जबरन उन्हें वैन में बिठाया और लेकर चले दिए, जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें धमकाया। बच्चों के अनुसार वैन में पहले से नार्मल कपड़ों में दो और बच्चे बेहोशी की हालत में थे। जब उनकी वैन सेक्टर-12 की रेडलाइट पर पहुंची तो दाेनों किसी तरह वैन से कूद कर अपहरणकर्ताओं से चुंगल से बच निकले और भागकर टाउन पार्क पहुंच गए। बच्चों ने बताया कि उनके स्कूल बैग अभी वैन में ही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की सीसीटीवी फुटेज ली और बच्चों व उनके परिजनों को लेकर थाने चली गई। इस घटना के बाद मार्केट के दुकानदारों और व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं जब इस मामले में पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।