जींद पुलिस ने नाइट डोमिनेशन में की 1971 वाहनों की चेकिंग



जींद, 19 मार्च (हि.स.)। पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिसार रेंज हिसार श्रीकांत जाधव के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणीया के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए रात्रि 10 बजे से प्रात चार बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। जिला पुलिस जवानों ने चप्पे-चप्पे पर नजर रखी तथा रात्रि भर मुस्तैद रहे।

पुलिस ने रात के समय सड़क पर दौडऩे वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच व पूछताछ करने के बाद ही आगे बढऩे दिया। नाइट डोमिनेशन के तहत अलग-अलग स्थानों पर विशेष नाकांबदी कर पुलिस पार्टियों को तैनात कर संदिग्ध व्याक्तियों वाहनों तथा सार्वजनिक स्थलों की जांच के लिये विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे। जिला के विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाकाबंदी की गई। नाइट डोमिनेशन के दौरान छोटे बड़े सभी वाहनो की गहनता से जांच की गई।

रात्रि चैकिंग के दौरान छोटे-बड़े कुल 1971 वाहनों की चेकिंग की गई। पुलिस द्वारा जिले में अनेक नाका प्वायंट लगा कर आने जाने वाले दोपहिया 602, चार पहिया 564, लाइट व्हीकल 438 तथा बड़े वाहन 367 की चेकिंग की गई। जिस दौरान 17 वाहनों के चालान काटे गए। इसके साथ ही पुलिस फोर्स में राइडर्स, पैदल गश्त फोर्स ने रात्रि चैकिंग का अभियान चलाया।

दो पिस्तोल, एक चोरीशुदा मोटर साइकिल बरामद, तीन काबू

नाइट डोमिनेशन के दौरान जींद पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से विभिन्न धाराओं के तहत कुल तीन लोगों को काबू कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तोल 315 बोर, 12 बोतल शराब व चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद की गई है। डिटेक्टिव स्टाफ ने गांव मलार निवासी मोहित को पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र से काबू कर उसके कब्जे से दो पिस्तौल बरामद किए। पुलिस द्वारा अन्य आरोपित गांव सिवाहा निवासी अजय को चोरी की बाइक सहित काबू किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story