जींद : खेत में बने तहखाने से 276 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद

WhatsApp Channel Join Now
जींद : खेत में बने तहखाने से 276 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद


जींद, 20 जनवरी (हि.स.)। गांव डूमरखां खुर्द के निकट खेतों में सीआईए स्टाफ नरवाना ने छापेमारी कर 276 किलो 100 ग्राम चूरा पोस्त बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए तस्कर समेत दो लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

मंगलवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव डूमरखां खुर्द निवासी सुमित तथा मनीष अपने ढाबे की आड़ में नशीले पदार्थो का कारोबार करते हैं। जिन्होंने मनीष के खेत में लोहे का तहखाना बना कर जमीन मे दबाया हुआ है। सुमित अपनी गाड़ी लेकर खेत से चूरा पोस्त लेने गया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मनीष के खेत में छापेमारी की तो वहां पर एक कार खड़ी दिखाई दी। नजदीक ही गेहूं के खेत से एक व्यक्ति तहखाने से निकलता दिखाई दिया। जिसे पुलिस कर्मियों ने काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान गांव डूमरखां खुर्द निवासी सुमित के रूप में हुई।

पुलिस कर्मियों ने जमीन में दबे तहखाने की तलाशी ली तो 11 कट्टे भरे दिखाई दिए। जांचने पर उनमें चूरा पोस्त भरा पाया गया। जिसका वजन 276 किलो 100 ग्राम पाया गया। तहखाने को गोबर तथा पराली से ढका गया था। पुलिस पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह गांव के ही मनीष के साथ ढाबा चलाता है। जिसकी आड़ में वे नशीले पदार्थों का कारोबार करते हैं। किसी को संदेह न हो इसलिए मनीष के खेत में गड्ढा खोद कर लोहे का तहखाना बनाया था। जिसमें चूरा पोस्त को छुपाकर रखा गया था। डिमांड के हिसाब से चूरा पोस्त निकाल कर उसे स्पलाई कर देते थे। सदर थाना नरवाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुमित तथा मनीष के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story