नूंह:कोहरे में केएमपी पर भिड़े वाहन,दो लोग जिंदा जले

WhatsApp Channel Join Now

नूंह, 18 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले से होकर गुजरने वाले कुंडली–पलवल–मानेसर (केएमपी) हाईवे पर घने कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद एक वाहन में आग लग गई। आग की चपेट में आकर ट्रक में सवार चालक व परिचालक गाड़ी में ही फंस गए और उनकी मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान राकेश और देशराज निवासी रैया का बास, सीकर (विमला थाना), राजस्थान के रूप में हुई है।

थाना मोहम्मदपुर अहीर क्षेत्र में रविवार सुबह एक्सप्रेसवे पर 2 ट्रेलरों ने अचानक ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रहे एक कंटेनर और 2 ट्रक भी उनसे जा टकराए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेलर हाई स्पीड पर थे, जिन्होंने तुरंत ब्रेक लगाए। इससे पीछे से आ रहे ट्रक ड्राइवर को संभलने तक मौका नहीं मिला और 5 वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह प्रभावित रहा।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीमें मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों मनजीत और भूपेंद्र चौहान ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहन में लगी आग पर काबू पाया। ट्रैफिक इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि घना कोहरा हादसे का मुख्य कारण बना है। हादसे में चार वाहन आपस में टकराए, जिसके चलते एक वाहन में आग लग गई और उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के बाद मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। हाईवे को पूरी तरह से खाली कर यातायात बहाल कर दिया गया है। पुलिस ने घायलों को बाहर निकालकर उपचार के लिए भिजवाया और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया

Share this story