फतेहाबाद में कोल्ड ड्रिंक के पैसे नहीं देने पर दो गुटों में खूनी संघर्ष

फतेहाबाद में कोल्ड ड्रिंक के पैसे नहीं देने पर दो गुटों में खूनी संघर्ष
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद में कोल्ड ड्रिंक के पैसे नहीं देने पर दो गुटों में खूनी संघर्ष


अस्पताल की इमरजेंसी में भी किया हंगामा, मचाई तोड़फोड़

फतेहाबाद, 6 जून (हि.स.)। शहर के नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार आधी रात को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर थप्पड़-मुक्के चले, जिससे इमरजेंसी में हडक़ंप मच गया। डयूटी पर मौजूद डॉक्टर व स्टाफ ने अपना केबिन बंद कर लिया और छिपकर जान बचाई।

ढाणी माजरा में रात को कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर दुकान पर विवाद हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंचे और फिर यहां पर भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई लड़ाई को लेकर डॉक्टर ने अस्पताल चौकी में सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई और एसएमओ डॉ.सुभाष को बताया गया।

मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। मामले की वीडियो सामने आई जिसमें इमरजेंसी में दोनों पक्ष आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे है। नागरिक अस्पताल में दाखिल ढाणी माजरा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गांव में ही किरयाणा की दुकान है। दुकान पर एक युवक कोल्ड ड्रिंक की बोतल लेने के लिए आया। जब उसने रुपये मांगे तो देने से मना कर दिया और कहा कि जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया।

मौके पर मौजूद राजेंद्र, रोबिन और सौरभ ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद वह अस्पताल में आकर दाखिल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे और फिर बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष इमरजेंसी में डॉक्टर के केबिन के बाहर आपस में भिड़ गए। संदीप ने डॉक्टर पर भी उपचार न करने का आरोप लगाया और कहा कि वह दाखिल हुए तो सिर्फ पट्टी की गई और कहा कि यहां से चले जाएं। दूसरे साथियों को डॉक्टर व स्टाफ ने प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया।

इस मामले में नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. सुभाष का कहना है कि रात को इमरजेंसी में दो पक्ष भिड़े थे। डयूटी पर मौजूद डॉ.निखिल ने पुलिस को सूचना भी दी। इसके बाद टीम पहुंची थी। अस्पताल प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story