सोनीपत: गोहाना में एचएसवीपी के बनेंगे दो नए सेक्टर:रमेश कौशिक
-सांसद ने पुलिस के वाहनों को दिखाई हरी झंडी
सोनीपत, 3 जनवरी (हि.स.)। सांसद रमेश कौशिक ने बुधवार को गोहाना पुलिस को भेंट की गई 10 मोटरसाईकिलों व एक जीप को जनसेवा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और कहा कि जल्द ही गोहाना में एचएसवीपी के दो नये सेक्टर विकसित किये जायेंगे। इससे गोहाना विकास पथ पर तीव्र गति से अग्रसर होगा, जिसका सीधा लाभ गोहाना वासियों को मिलेगा।
गोहाना पुलिस की मांग को सांसद रमेश कौशिक ने अति शीघ्र पूर्ण किया। पुलिस को जनसेवा व जनसुरक्षा को मजबूती देने के लिए कुछ मोटरसाईकिलों की आवश्यकता थी, जिसे पूरा कर दिया गया है। यह मोटरसाईकिल व जीप एंबुलेंस सेवा के रूप में लोगों को सेवाएं प्रदान करेंगी।
लघु सचिवालय में मोटरसाईकिल व जीप को हरी झंडी दिखाने के बाद सांसद रमेश कौशिक ने सिंचाई विभाग के विश्राम गृह में पत्रकारों से विशेष बातचीत की। गोहाना में सेक्टर-13 व सेक्टर-16 को अति शीघ्र विकसित करवायेंगे, लोगों को बेहतरीन आवासीय सुविधाएं मिलेगी। क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। ऐसा कोई कार्य शेष नहीं है जो उनके लोकसभा क्षेत्र में न हुआ हो। राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ रेलवे परियोजनाओं ने क्षेत्र के विकास को विशेष बल प्रदान किया है। गोहाना के रेलवे स्टेशन को भी अत्याधुनिक रूप में विकसित किया जाएगा।
सांसद रमेश कौशिक ने मातण्ड में करीब 15 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित वाल्मीकि चौपाल व अनुसूचित जाति की चौपाल का लोकार्पण किया। बिचपड़ी में विभिन्न सडक़मार्गों को लोकार्पित किया। जिसमें गांव बिचपड़ी से राममेहर के खेत तक, बिचपड़ी से दलीप के खेत तक तथा बिचपड़ी से वाया मातण्ड रोड से सुरजवाला तालाब तक और बिचपड़ी से हुड्डा वाले रोड से होते हुए पंडित धर्मदत्त के खेत तक के सडक़मार्ग शामिल रहे। डीसीपी भारती, एसडीएम आशीष कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, जसबीर दोदवा, इंद्रजीत विरमानी, बलराम कौशिक, प्रदीप, राजेश, सतपाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।