दिल्ली के दो हत्यारोपी घायल हालत में साेनीपत पुलिस ने पकड़े
सोनीपत, 9 अक्टूबर (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा में सड़क हादसे में घायल दो युवकों को सामान्य
अस्पताल में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे, भर्ती करवाया गया, चिकित्सक जब उनका उपचार
करने लगे तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई। दो घायलों प्रदीप और पवन निवासी बाकनेर, दिल्ली। घायल अवस्था में भर्ती कराए गए इन दोनों पर दिल्ली के गांव
बाकनेर में गोलीबारी करने का आरोप है। इस घटना के संबंध में नरेला पुलिस स्टेशन में
मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें रोहित उर्फ रौनक, निवासी बाकनेर, को गोली मारी गई
थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची खरखौदा पुलिस और दिल्ली क्राइम
ब्रांच की टीम कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, चार राउंड गोलियां,
और एक मैगजीन बरामद की गई है। हालांकि, उन्होंने अपने असले को किसी अज्ञात स्थान पर
फेंक दिया था, जिसे बरामद करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर
रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।