सोनीपत: मुकेश हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 6 नवंबर (हि.स.)। सोनीपत के गांव भठगांव में नौ सितंबर को गोली मार मुकेश की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपी गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपी मनजीत उर्फ मोहित वासी निरथान व सन्नी वासी पटेल नगर जिला सोनीपत का रहने वाले हैं। सोमवार को न्यायालय ने आरोपियाें को छह दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है।
नौ सितंबर को गांव गढी हकीकत निवासी कुलदीप ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि उसका भाई मुकेश, सुमित भठगांव के स्टोक पर रोङी डस्ट लेने गया था। सुरेन्द्र बङवासनी व विरेन्द्र जैन के द्वारा भेजे गये 10-12 बदमाशों ने उसके भाई को गोलियां मारकर घायल कर दिया। सुमित,अमित व मुकेश को अस्पताल लेकर गए पर उसके भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज किया।
थाना सदर सोनीपत की जांच टीम में नियुक्त एसआई रमेश ने तीन आरोपी संदीप, रवीन्द्र व शिवकुमार उर्फ शिबु को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर संदीप व शिवकुमार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया था। जबकि आरोपी विरेन्द्र को दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। अब दो और आरोपियों मनजीत व सन्नी को गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।