सोनीपत: अजय की हत्या मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत, 22 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत के थाना सिविल लाइन की पुलिस ने युवक की हत्या के मामले
में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में आकाश और सागर शामिल
हैं, जो सोनीपत के निवासी हैं।
17 मई को नरेन्द्र ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई
थी कि उसके बेटे अजय ने 16 मई को शाम अपने दोस्तों के जन्मदिन की पार्टी की बात कहकर
घर छोड़ा था। बेटा जब वापस घर आया और नरेन्द्र ने दरवाजा खोला, तो वह खून से लथपथ
घायलावस्था में था। अजय ने इलाज के दौरान बताया कि उसे आकाश, लक्की, बबल और अन्य
ने मारा। बाद में उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।
पहले ही दीपक उर्फ मोडल, लक्की, वीरेन्द्र उर्फ बाबला और लोकेश उर्फ अंकल गिरफ्तार
हो चुके थे। अब आकाश और सागर की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने सभी संलिप्त आरोपियों को
पकड़ लिया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर सोमवार को दो दिन के पुलिस रिमांड पर
लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / सुमन भारद्वाज / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।