परिवार के साथ नजफगढ़ से झज्जर आ रहे वकील से गाड़ी लूटने का प्रयास, दो काबू

परिवार के साथ नजफगढ़ से झज्जर आ रहे वकील से गाड़ी लूटने का प्रयास, दो काबू
WhatsApp Channel Join Now
परिवार के साथ नजफगढ़ से झज्जर आ रहे वकील से गाड़ी लूटने का प्रयास, दो काबू


-मौके से दो युवक हो गए फरार

झज्जर, 4 मार्च (हि.स.)। नजफगढ़ से अपने परिजनों के साथ झज्जर लौट रहे एक वकील से बादली रोड स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के पास चार कार सवार युवकों ने गाड़ी लूटने का प्रयास किया। वकील ने इसका विरोध किया और अपनी गाड़ी भगा ली। इस दौरान वकील ने 112 पर कॉल कर सूचना दी। आरोपी भी वकील की गाड़ी का पीछा करते रहे। वकील कुलदीप सिंह चौक पर पहुंचा तो पीसीआर ने दो युवकों काबू कर लिया। जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को दो को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आर्य नगर, झज्जर निवासी गौरव गुप्ता पेशे से वकील हैं। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि तीन मार्च को वह नजफगढ से अपने घर झज्जर आ रहे थे। उनके साथ गाड़ी में उसके चाचा के लड़के दीपेश व आकाश भी थे। रात करीब 12 बजे वे बादली रोड ग्रीन फील्ड स्कूल के पास पहुंचे तो कुछ युवकों ने पीछे से अपनी वैगनार गाड़ी ने उनकी गाड़ी के आगे अड़ा दी। उस गाड़ी में से चार लड़के बाहर निकले और गाड़ी छीनने का प्रयास किया। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इस पर उन्होंने अपनी गाड़ी को तुरंत साइड से भगा लिया और इसकी सूचना 112 नंबर पर काल करके दी। चारों लड़कों ने अपनी गाड़ी से उनकी गाड़ी का पीछा शुरू कर दिया। जब वे कुलदीप सिंह चौक झज्जर पर पहुंचे तो पीसीआर की गाड़ी ने वहां आकर वैगनार को काबू किया। इस दौरान दो लड़के मौका का फायदा उठाकर भाग गए जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया। पकडे़ गए आरोपियों ने अपना नाम पता प्रदीप व प्रमोद निवासी सिलानी गेट झज्जर बताया। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप और प्रमोद को नामजद कर दो अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story