सोनीपत: खरखौदा में जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: खरखौदा में जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत


सोनीपत, 24 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के खरखौदा क्षेत्र के गांव रामपुर कुंडल में शुक्रवार

रात एक निर्माणाधीन मकान के अंडरग्राउंड वाटर टैंक में जहरीली गैस की चपेट में आने

से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों मजदूर टैंक की शटरिंग खोलने के

लिए उसमें उतरे। जैसे ही वे नीचे उतरे और वे बेहोश हो गए।

मकान के मालिक नफे सिंह ऊपर मौजूद थे। जब टैंक से कोई

आवाज नहीं आई, तो उन्होंने अपने परिजनों को बुलाया और टैंक में झांक कर देखा। दोनों

मजदूर बेहोशी की हालत में पड़े थे। उन्हें खरखौदा के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां

चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान नीरज (21), निवासी चंद्रपुरा, बेगूसराय, बिहार

और कुंदन (33), निवासी चिलाकुंडी, खगरिया, बिहार के रूप में हुई है। दोनों के शवों

को पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने परिजनों

के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है ादसे के बाद सैदपुर पुलिस चौकी की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों

ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। सैदपुर पुलिस चौकी प्रभारी जलजीत सिंह ने बताया

कि घटना की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के

बयान के आधार पर की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story