हिसार: पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर खेल रहे दो मासूम नहर में गिरे

हिसार: पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर खेल रहे दो मासूम नहर में गिरे
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर खेल रहे दो मासूम नहर में गिरे


एक को बचाया दूसरा नहर में बहा, पुलिस व दमकल कर्मी तलाश में जुटे

हिसार, 14 नवंबर (हि.स.)। जिले के गांव कुंभा में मंगलवार दोपहर बाद पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर खेल रहे दो मासूम पैर फिसलने से नहर में जा गिरे। बच्चों को नहर में गिरता देख पास ही खेतों में काम कर रहे परिजनों ने नहर में छलांग लगाकर एक मासूम को बचा लिया लेकिन दूसरा मासूम पानी के तेज बहाव में बह गया।

सूचना मिलने पर बास थाना प्रभारी मंदीप सिंह पुलिस बल व दमकल विभाग तथा गोताखोरों की टीम के साथ नहर पर पहुंचे और बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन बच्चे का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। देर रात तक पुलिस व दमकल तथा मासूम के परिजन बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे। बास थाना प्रभारी मंदीप ने बताया कि बिहार के जिला सहरसा के गांव सुखरोल निवासी कुंदन राम व बिहार के ही दरभंगा जिला के गांव जगरावा निवासी आजाद सिंह परिवार सहित गांव कुंभा में मेहनत मजदूरी व जीरी की कटाई के लिए आए हुए थे और नहर किनारे बने एक कमरे में रह रहे थे।

मंगलवार को दोनों परिवारों के सदस्य पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी के समीप खेतों में जीरी कटाई के कार्य में लगे हुए थे और कुंदन राम का चार वर्षीय पुत्र मनसुख तथा आजाद का पांच वर्षीय राजन कमरे के बाहर खेल रहे थे और दोनों बच्चे खेलते हुए पेटवाड़ डिस्टीब्यूटरी की पटरी पर पहुंच गए। वहां दोनों पैर फिसलने से नहर में जा गिरे। बच्चों को नहर में गिरता देख परिवार के सदस्य नहर की और दौड़े तथा नहर में छलांग लगा कर चार वर्षीय मनसुख को बचाने में कामयाब हो गए परंतु पानी का बहाव तेज होने के चलते पांच वर्षीय राजन का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उसके बाद परिजनों व खेत मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। चार वर्षीय मनसुख को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story