हिसार: अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी से रुपए छीनने के मामले में एक गिरफ्तार
आरोपी से छीनी गई धनराशि बरामद, बाइक चोरी की दो वारदातें और कबूली
हिसार, 28 फरवरी (हि.स.)। अर्बन एस्टेट चौकी पुलिस ने निजी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी से डाबड़ा चौक स्थित एटीएम पर चार हजार रुपए छीनने के मामले में बुधवार को छोटूराम राम कॉलोनी निवासी उपेंद्र उर्फ भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी एएसआई सिकंदर ने बुधवार को बताया कि कैमरी रोड निवासी कृष्ण कुमार ने 26 फरवरी की शाम को एक व्यक्ति द्वारा डाबड़ा चौक स्थित एटीएम पर उससे चार हजार रुपए छीनने के बारे में शिकायत दी थी। बताया कि वह डाबड़ा चौक के नजदीक सूर्या अस्पताल में काम करता है। गत 26 फरवरी की शाम को वह डाबड़ा चौक स्थित पीएनबी के एटीएम में पैसे निकाल रहा था कि उसी समय एक व्यक्ति हेलमेट पहने एटीएम के अंदर आ गया। जैसे ही उसने पैसे निकाले साथ खड़े युवक ने उस पर चाकू से वार कर चार हजार रुपए छीन कर भाग गया। एएसआई सिकंदर ने बताया कि पुलिस ने निजी अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी कृष्ण कुमार की शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन करते हुए आरोपी उपेंद्र उर्फ भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी द्वारा छीनी गई संपूर्ण धनराशि चार हजार रूपये बरामद कर ली है।
मोटरसाइकिल चोरी की दो अन्य वारदातें भी कबूली
एएसआई सिकंदर ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी उपेंद्र उर्फ भूपेंद्र ने मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदातें कबूली है। आरोपी ने 20 फरवरी को एक मोटरसाइकिल डाबड़ा चौक के पास से और 26 फरवरी को टाउन पार्क से एक मोटरसाइकिल चुराने की बात कबूली है। इसके अलावा भी आरोपी ने चोरी की वारदातें की है। आरोपी ने माह नवंबर 2023 में मॉडल टाउन से दो गैस सिलेंडर और डाबड़ा चौक से एसी का आउटर चोरी किया था। उसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।