यमुनानगर: युवकों ने दो भाइयों को इंजेक्शन लगाया, मिले बेहोश

यमुनानगर: युवकों ने दो भाइयों को इंजेक्शन लगाया, मिले बेहोश
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: युवकों ने दो भाइयों को इंजेक्शन लगाया, मिले बेहोश


















यमुनानगर, 6 फरवरी (हि.स.)। घर से स्कूल पढ़ने जा रहे गांव पृथ्वी का माजरा के दो भाइयों को बुलेरो कार में आए चार अज्ञात युवकों ने इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया। दोनों बच्चे खेतों में मिले। दाेनों को अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां अब उनकी हालत ठीक है। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पिरथी का माजरा निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनके बेटे 11 वर्षीय रिशु व 10 वर्षीय विशांत भंभौली अड्डा स्थित न्यू लाइट स्कूल में पढ़ते हैं। वह दाेनों सोमवार सुबह घर से स्कूल जाने के लिए निकले थे। जब वे गांव से बाहर कुछ ही दूरी पर पहुंचे तो एक बोलेरो में चार युवक आए। इन युवकों ने उनके बच्चों को आवाज देकर बुलाया। जैसे ही वह उनके पास गए तो उनके बच्चों के हाथों में इंजेक्शन लगा दिए। जिससे घबराकर बच्चे वहां से भाग पड़े और बेहोश हो गए।

बच्चों ने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद वे बेहोश हो गए थे। जब 3 घंटे उन्हें होश में आया तो वे खेत में थे। इसके बाद वह बाहर सड़क पर आए और गांव की एक महिला के साथ घर पहुंचे। परिवार वालों ने बच्चों को पहले स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में दाखिल कराया, फिर जगाधरी के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। उनकी ठीक हालत को देखते हुए मंगलवार को छुट्टी कर दी गई। वहीं, थाना छप्पर प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। इसके बावजूद बच्चों व उनके स्वजन के बयान लिए जा रहे हैं। जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story