यमुनानगर: दिवाली की रात दो गोदामों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान

यमुनानगर: दिवाली की रात दो गोदामों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: दिवाली की रात दो गोदामों में आग लगने से करोड़ों का नुकसान












घंटों की मशक्कत के बाद अग्निशमन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

यमुनानगर, 13 नवंबर (हि.स.)। यमुनागर में दिवाली की देर रात को अलग-अलग मार्केट के दो गोदामों में आग लगने से करोड़ों रुपये का रखा स्टॉक खाक हो गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें किसी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग लगने से गोदाम की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने की दोनों ही घटनाएं रविवार को देर रात घटी।

यमुनानगर के रामपुरा कॉलोनी स्थित कार मार्केट में हिंदुस्तान मोटर्स एजेंसी के गोदाम पर देर रात आग लग गई। और देखते ही देखते भयंकर आग से गोदाम की तीनों मंजिलों पर रखे लाखों रुपये के कार के पालस्टिक और रबड़ के स्पेयर्स पार्ट्स का समान जलकर खाक हो गया। एजेंसी के मालिक गोल्डी और रोमी ने बताया कि रात करीब 10 बजे पता चला कि दुकान के पीछे वाले गोदाम में अचानक बड़ी तेजी से आग लग गई है। और हमारे पहुंचने से पहले ही गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान खाक हो गया। जहां अग्निशमन की 6 गाड़ियों ने घंटो की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण अभी पता नही चला है। गली में बच्चे पटाखें भी चला रहे थे।

इसी तरह की दूसरी घटना यमुनानगर पेपर मिल की छोटी लाइन पर रात को 12 बजे के करीब कपड़े के तीन मंजिला गोदाम में आग लगने से करोड़ों रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया। यहां पर भी अग्निशमन की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गोदाम के मालिक अवतार सिंह का कहना है कि आग इतनी भयंकर लगी थी कि ऊपर की दोनों मंजिलों पर लेंटर और दीवारें क्षत्रिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गई। जबकि आसपास के मकान के लोगों के मकानों को भी खाली कर दिया गया था। अभी आग लगने का कोई कारण सामने नही आया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story