सोनीपत से दो युवतियां लापता,मामला दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

सोनीपत, 20 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत जिले में महिलाओं और किशोरियों की सुरक्षा को लेकर

चिंता बढ़ती जा रही है। बीते 48 घंटों के भीतर दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से युवतियों

के लापता होने के मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत पर पुलिस

ने कार्रवाई शुरू कर दी है और तलाश तेज कर दी गई है।

पहला मामला शहर के सेक्टर-27 थाना क्षेत्र के जीवन विहार कॉलोनी

का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 17 वर्षीय

बेटी शहर के देवड़ू रोड स्थित एक प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा 12वीं की छात्रा थी।

बेहतर भविष्य के लिए वह सेक्टर-14 स्थित एक निजी कोचिंग केंद्र में भी अध्ययन के लिए

जाती थी। 18 दिसंबर को घर में अकेली थी और बिना किसी को बताए बाहर

निकली। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी

तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति

ने निजी स्वार्थ के चलते किशोरी को बहला-फुसलाकर या बंधक बनाकर कहीं छिपा रखा हो सकता

है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरा मामला गोहाना थाना सदर क्षेत्र का है। खानपुर कलां गांव

की 22 वर्षीय युवती 13 दिसंबर की सुबह करीब साढे सात बजे घर से निकली थी और तब से लापता

है।

परिजनों के अनुसार, उसी समय से उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। काफी तलाश के

बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई। गोहाना थाना

पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का कहना

है कि दोनों मामलों में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है और जल्द सुराग

मिलने की उम्मीद है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story