पलवल की 2 बालिकाओं ने जीते गोल्ड, तीन ने कांस्य पदक

पलवल की 2 बालिकाओं ने जीते गोल्ड, तीन ने कांस्य पदक
WhatsApp Channel Join Now
पलवल की 2 बालिकाओं ने जीते गोल्ड, तीन ने कांस्य पदक


पलवल, 18 फ़रवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र (नांदेड़) में 16-17 फरवरी को आयोजित हुए पेंचक सिलेट नेशनल गेम में पलवल जिले की छह लडकियं ने हिस्सा लिया। जिनमें से पांच लड़कियों ने मेडल जीत कर पलवल जिले का नाम रोशन किया। रविवार को बालिका खिलाडियों का पलवल पहुंचने पर अर्जुन खेल अकादमी में जोरदार स्वागत किया गया।

अर्जुन स्पोट्र्स अकादमी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर नरसिंह चौहान ने बताया कि पेंचक सिलेट नेशनल गेम का आयोजन महाराष्ट्र (नांदेड़) में 16 व 17 फरवरी को किया गया। जिनमें जिला पलवल अकादमी से 6 लड़कियों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 5 लड़कियों ने मेडल प्राप्तकर जिले का नाम रोशन किया। पेंचक सिलेट खेल की विजेताओं में चांदनी ने गोल्ड, चंचल ने गोल्ड, शबनम ने ब्रॉन्ज़, राधिका नेब्रॉन्ज, अंतिम ने ब्रॉन्ज मेंडल हासिल किए है। महिला खिलाडियों ने महाराष्ट्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में आच्छा खेल प्रदर्शन अपने माता-पिता व अकादमी का नाम रोशन किया।

पेंचक सिलेट संगठन के मास्टर अनिल गौड़ ने लड़कियों की इस जीत पर उन्हें बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। विजेता खिलाडियों को अतिथियों व आयोजकों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खिलाडियों का पलवल पहुंचने पर अकादमी में जोरदार स्वागत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story