जींद: अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

जींद: अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
जींद: अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत


जींद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिला में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। एक हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हुई जबकि दूसरे हादसे में एक युवक की मौत हो गई। गांव राजपुरा भैण निवासी 23 वर्षीय मोहित (23) अपने दोस्त गांव सरसोद हिसार निवासी मनोज बीती देर रात बाइक पर सवार होकर भिवानी की तरफ से घर वापस लौट रहे थे।

गांव बीबीपुर के निकट उनकी बाइक को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें मोहित की मौत हो गई। जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देकर चालक कार समेत मौके से फरार हो गया। मृतक मोहित दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी पिता अशोक की भी मौत हो चुकी है। सदर थाना पुलिस ने मृतक के चाचा सुभाष की शिकायत पर फरार अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की हुई मौत

दुर्गा कालोनी निवासी 27 वर्षीय नवीन व उसका दोस्त 29 वर्षीय राकेश बीती रात मजदूरी कर बाइक पर सवार होकर रोहतक रोड बाईपास से होत हुए घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रोहतक चौक के निकट पहुंचे तो डिवाइडर से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक अपने अपने परिवारों का मजदूरी कर पालन पोषण कर रहे थे। शहर थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story