हिसार : लोकसभा टिकट दिलवाने के नाम पर 63 लाख की धोखाधड़ी

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : लोकसभा टिकट दिलवाने के नाम पर 63 लाख की धोखाधड़ी


हिसार, 19 मई (हि.स.)। हांसी शहर थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर 63 लाख 88 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान नई दिल्ली के राजेन्द्र नगर निवासी कपिल व गुरुग्राम की दयाल मार्केट निवासी स्नेहआशिष के रुप में हुई है।पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने हांसी की न्यू सुभाष नगर कालोनी निवासी प्रवीन गोदारा को 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी टिकट दिलवाने के नाम पर फरवरी 2024 में 63 लाख 88 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी। उसके बाद दोनों आरोपियों ने मामला दर्ज होने के डर से शिकायकर्ता के खाते में 26 लाख रुपए वापिस डलवा दिए। शहर थाना पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पूछताछ करते हुए पुलिस धोखाधड़ी कर लिए गए रुपए बरामद करने का प्रयास करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

Share this story