हिसार : नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन दो ने किए नामांकन पत्र दाखिल
हिसार, 1 मई (हि.स.)। हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए बुधवार को दो नामांकन पत्र दाखिल हुए। बीजेपी कैंडिडेट रणजीत चौटाला तथा उनके कवरिंग कैंडिडेट के रूप में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने लघु सचिवालय स्थित डीसी कोर्ट में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 6 मई तक चलेगी तथा प्रत्याशी प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते है। जमा किए गए नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को की जाएगी। इसके अलावा 9 मई को दोपहर 3 बजे तक तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और आवेदनों की जांच व अन्य सभी तैयारियों के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।