यमुनानगर: 20 लाख रूपये की स्मैक सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार
-मुख्य नशा तस्कर राशिद का परिवार भी नशा सप्लाई में शामिल
-पकड़ी गई 428 ग्राम हेरोइन की बाजार में कीमत 20 लाख रूपये बताई गई
यमुनानगर, 21 अप्रैल (हि.स.)। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 428 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित दो नशा तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। हेरोइन की बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रूपये बताई गई है। दोनों आरोपियों पर पहले भी सात केस दर्ज है।
रविवार को अपने कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पत्रकारों को वार्ता के दौरान बताया कि उनकी टीम को उत्तर प्रदेश से वाया कलानौर नशा लेकर आने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान बाइक पर आ रहें इन दोनों नशा तस्करों को रोका गया। जिनके पास से 428 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद की गई। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रूप बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान योगेश निवासी यमुनानगर और राशिद निवासी गांव भाटोपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राशिद मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश से नशा सप्लाई करता था। इसके परिवार में बेटा और भाई भी नशा तस्करी के काम में शामिल है। जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। दोनों आरोपियों पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत सात केस दर्ज है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।