फरीदाबाद : 16 किलो 560 ग्राम गांजा सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : 16 किलो 560 ग्राम गांजा सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार


फरीदाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। ग्वालियार से दिल्ली गांजा लेकर जा रहे दो नशा तस्करों को थाना सराय ख्वाजा पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में विनित और अहसान का नाम शामिल है। विनित उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का तथा अहसान बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला है तथा वर्तमान में नागलोई दिल्ली में रहते है। दोनों आरोपी को थाना पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर सराय टोल के पास से काबू किया है। आरोपियो से मौके पर एक 16 किलो 560 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपियो के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो ने पूछताछ में बताया की गांजा को ग्वालियार से दिल्ली ले जा रहे थे। गांजा दिल्ली में किसी व्यक्ति को ले जाकर देना था। आरोपियो को गांजा पहूंचाने के लिए 10 हजार रुपए एडवांस दिए गए थे व 15 हजार रुपए गांजा डिलीवर करने के बाद में दिए जाते। मामले में पूछताछ के लिए दोनों आरोपियो को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story