फतेहाबाद: नवीनतम तकनीकों से किसान कमा सकते हैं अधिक मुनाफा: प्रो. बीआर कांबोज
अमरुद उत्कृष्टता केंद्र, भूना में दो दिवसीय द्वितीय अमरुद एक्सपो का हुआ शुंभारभ
फतेहाबाद, 31 जनवरी (हि.स.)। अमरुद उत्कृष्टता केन्द्र, भूना में बुधवार को दो दिवसीय द्वितीय अमरुद एक्सपो का बुधवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सीसीएस एचएयू, हिसार के कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज ने मुख्यातिथि तथा बागवानी विभाग, हरियाणा के संयुक्त निदेशक डॉ. पीसी संधू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस एक्सपो के प्रथम दिन लगभग 600 किसानों ने मेले में भाग लिया। इस दौरान केन्द्र द्वारा अमरुद से संबंधित अपनाई जा रही तकनीकों का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज ने कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा बागवानी व अन्य फसलों पर नवीनतम तकनीकों से संबंधित खोज की जा चुकी है। यदि किसान उनको अपनाये तो खेती में आने वाली लागत को कम किया जा सकता है और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। इसके अलावा सभी किसानों को जोर देकर कहा कि सभी किसान प्रोसेसिंग की तरक्की ध्यान दें, क्योंकि यदि वह अपनी फसल का कोई भी उत्पाद बनाकर बाजार में बेचेंगे तो इससे उनका लाभ अधिक होगा तथा अन्य के लिये भी रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
एक्सपो के दौरान चौधरी चरण सिंह, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र आयोजित किया गया जिसमें अमरुद की फसल व बागवानी की अन्य फसलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त बागवानी क्षेत्र से जुड़े विभिन्न सरकारी/अर्ध-सरकारी संस्थान, उद्यमी, प्राईवेट कम्पनियों के लिए उनके उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए 10 स्टाल की व्यवस्था भी की गई जिसमें विभिन्न सरकारी/अर्ध-सरकारी संस्थान, उद्यमी, प्राईवेट कम्पनियों द्वारा अपने-अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया तथा बागवानी विषय विशेषज्ञों द्वारा अमरुद फसल के प्रबंधन व उच्च तकनीकों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई तथा किसानों को अमरुद फसल से संबंधित समस्याओं के समाधान बारे जानकारी दी गई।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।