हिसार: मेरठ से आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार अनस सुल्तान ने सिखाई पेंटिंग की बारीकियां
सुरभि कला संस्थान में दो दिवसीय पेंटिंग वर्कशॉप आयोजित
हिसार, 11 दिसंबर (हि.स.)। निरंतर कला साधना से ही एक कुशल चित्रकार व सृजनकर्ता का निर्माण होता है। ऐसे में हमें इस दिशा में लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। यह कहना है हिसार के वरिष्ठ चित्रकार भीम सिंह बेरवाल का। सुरभि कला संस्थान एवं आर्ट गैलरी में विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भीम सिंह बेरवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
इस कार्यशाला में मेरठ से आए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चित्रकार अनस सुल्तान ने प्रतिभागियों को पोट्रेट, पेंटिंग व क्रियात्मक संयोजन करने की सरल विधियां, चारकोल द्वारा स्केचिंग के साथ-साथ क्रिएटिव पेंटिंग करने के लिए अनेकों प्रकार के धरातल का निर्माण करने की सरल विधियां सिखाई।
संस्थान के प्रबंधक संस्थापक डॉ. राजेश जांगड़ा व डॉक्टर गीता जांगड़ा ने बताया कि यह संस्थान पिछले 23 वर्षों से छात्र-छात्राओं का निरंतर मार्गदर्शन कर रहा है और हर माह राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित करके विद्यार्थियों की कला को निखारने व कला की बारीकियां सिखाने के लिए संकल्पित है ताकि भविष्य में विद्यार्थियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े और वह कुशल चित्रकार बन सकें।
संस्थान की संचालिका कुमारी सुरभि जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यशाला में हरियाणा राज्य के अनेकों जिलों से आए 15 कला अध्यापक-अध्यापिकाओं के अतिरिक्त 45 छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यशाला के समापन समारोह में मुख्य अतिथि हिसार के प्रसिद्ध वरिष्ठ चित्रकार भीम सिंह बेरवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा चित्रित चित्रों की मुक्त खंड से प्रशंसा की। कार्यक्रम में मेरठ से आए अन्य चित्रकार अजय कुमार व अमर सहित अनेक गणमानय व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।