कैथल: भाई उदय सिंह किला परिसर में गीता जयंती समारोह संपन्नसुबह हुआ सामूहिक श्लोकोच्चारण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही शाम

कैथल: भाई उदय सिंह किला परिसर में गीता जयंती समारोह संपन्नसुबह हुआ सामूहिक श्लोकोच्चारण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही शाम
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: भाई उदय सिंह किला परिसर में गीता जयंती समारोह संपन्नसुबह हुआ सामूहिक श्लोकोच्चारण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम रही शाम


कैथल, 23 दिसम्बर (हि.स.)। भाई उदय सिंह किला परिसर में दो दिनों से चल रही गीता जयंती के कार्यक्रमों का शनिवार को समापन हो गया। ग्लोबल चांटिंग के तहत विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों व शहर वासियों ने श्रीमद् भगवद् गीता के 18 श्लोकों का सामुहिक उच्चारण किया। सुबह के कार्यक्रमों में बीजेपी नेता सुरेश गर्ग मुख्य अतिथि रहे। उनके साथ सीटीएम गुरविंद्र कुमार, मुकेश अग्रवाल, डीआईपीआरओ कृष्ण कुमार, ईओ कुलदीप मलिक, सचिव रामजी लाल, राहुल शर्मा आदि ने शिरकत की।

संस्कृत प्रध्यापक रोहित शर्मा व जीओ गीता परिवार से एवं एडवोकेट दिनेश पाठक ने विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों, मीडिया कर्मियों व विद्यालयों के टीम प्रभारियों ने भी सामुहिक श्लोकोच्चारण में भाग लिया। बीजेपी नेता सुरेश गर्ग ने कहा कि श्रीमद् भगवद् गीता के कर्तव्य निष्ठा, शांति सद्भाव की वैश्विक प्रेरणा का संदेश इन विद्यार्थियों ने सामूहिक श्लोकोच्चारण के माध्यम से दिया। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर भाई उदय सिंह किला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनी का बीजेपी नेता सुरेश गर्ग ने अवलोकन किया। उन्होंने सबसे पहले श्रीकृष्ण कृपा सेवा समिति ने श्रीमद्भगवद गीता पर आधारित प्रदर्शनी पर पहुंचकर पूजन व दीप प्रज्ज्वलन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गीता जयंती संपन्न

भाजपा के जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने राज्य स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दीपशिखा प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में स्कूली बच्चों के साथ-साथ कलाकारों ने गीता व भगवान श्रीकृष्ण पर आधारित प्रस्तुतियां देकर सभी को भाव-विभोर किया। उन्होंने कहा कि आजकल की भाग दौड़ जिंदगी में गीता का संदेश मनुष्य को शांति और स्थिरता देता है। गीता जयंती महोत्सव हम सबके लिए एक ऐसा संदेश हैं कि हम सबकी भलाई के लिए काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story