जींद : हत्या करने के जुर्म में तीन को उम्र कैद की सजा
जींद, 9 जनवरी (हि.स.)। रंजिशन गोली मार कर हत्या करने के जुर्म में मंगलवार को एडीजे नेहा नौरिया की अदालत ने तीन दोषियों को उम्र कैद, दो दोषियों को 30-30 हजार तथा एक दोषी को 33 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
अभियोजन पक्ष के अनुसार गांव करेला निवासी धर्मबीर ने सात नवंबर 2017 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके भाई सतबीर से गांव का ही विकास रंजिश रखे हुए थे। इसी रंजिश के चलते विकास ने अपने दो साथियों के साथ मिल कर सतबीर पर फायर कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के भाई धर्मबीर की शिकायत पर गांव करेला निवासी विकास, विजय, मुकेश के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया था। तभी से मामला अदालत में विचाराधीन था। मंगलवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नेहा नौरिया की अदालत ने तीनों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। सजा के अलावा विजय तथा मुकेश को 30-30 हजार रुपये तथा विकास को 33 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।