यमुनानगर: दो बाईक चोर गिरफ्तार, चोरी की सात बाइक हुई बरामद
यमुनानगर, 16 अप्रैल (हि.स.)। एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल की टीम ने कलानौर बॉर्डर से चोरी की बाइक सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद हुई। आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सेल के इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक चोरी की बाईक को बेचने के लिए कलानौर से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे। गुप्त सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जहां शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक चोरी की बाइक पर आते दिखाई दिए। जांच के दौरान उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिनकी पहचान मांड़खेड़ी निवासी अर्जुन व मुस्तकीन के नाम से हुई। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों से चोरी की सात बाइक बरामद हुई है। इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि आरोपी पिछले 1 साल से लगातार बाइक चोरी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।