(अपडेट)----सोनीपत: प्रेम प्रसंग में हत्या मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार

(अपडेट)----सोनीपत: प्रेम प्रसंग में हत्या मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट)----सोनीपत: प्रेम प्रसंग में हत्या मामले में महिला समेत दो गिरफ्तार


सोनीपत, 2 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी शंकर और एक अन्य महिला, दोनों सोनीपत जिले के निवासी हैं।

दो जुलाई को प्रवीन ने थाना सेक्टर-27 में शिकायत दर्ज कराई कि उनका भाई राकेश, जो गत्ते का काम करता था, रात को घर के नीचे सो रहा था। सुबह 8 बजे उन्हें पता चला कि राकेश की हत्या हो गई है। प्रवीन और उनके परिवार वाले तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे, जहाँ पुलिस पहले से मौजूद थी। राकेश की लाश सड़क के किनारे खून से लथपथ मिली, उसकी गर्दन और पेट पर चाकू के निशान थे। पास में ही खून से सना चाकू और राकेश की मोटरसाइकिल भी मिली।

इस घटना की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत थाना सैक्टर 27 में केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान और उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शंकर और महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story