सोनीपत: पांच वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में मां समेत दो गिरफ्तार

सोनीपत: पांच वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में मां समेत दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: पांच वर्षीय बच्ची की हत्या मामले में मां समेत दो गिरफ्तार


सोनीपत, 21 अप्रैल (हि.स.)। अपनी ही पांच साल की बेटी की हत्या के मामले में कलयुगी मां उसके प्रेमी के साथ रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला व रजत कबीरपुर जिला सोनीपत के रहने वाले हैं।

इंडियन कॉलोनी, सोनीपत निवासी फिरोज ने की शिकायत दी थी कि 12 साल पहले पटेल नगर सोनीपत निवासी महिला के साथ हुई, दोनों की दो लडकी हुई थी। तन्नु व तन्वी इसके बाद मेरा व मेरी पत्नी का दो साल पहले तलाक हो गया था। मेरी छोटी बेटी तन्वी (5) 8 महीने तन्वी को दो दिन के लिये कह कर ले गयी थी। लेकिन 18 अप्रैल को उसके मामा अमजद के घर पर मेरी पत्नी मेरी लङकी तन्वी को मृत अवस्था में ले कर आई थी। पुलिस ने केस दर्ज किया।

थाना सदर सोनीपत की जांच टीम के एसआई रमेश ने कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस टीम के साथ एक महिला व रजत को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी महिला को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है व आरोपी रजत उपरोक्त को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story