यमुनानगर: अलग-अलग मामलों में 3 अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार
-एक आरोपी से अवैध दो पिस्टल और दूसरे आरोपी से एक अवैध देसी कट्टा, कुल 8 कारतूस बरामद
-आरोपी फरमान अवैध हथियार बेचने वालों में था शामिल
यमुनानगर, 11 फरवरी (हि.स.)। यमुनानगर पुलिस की अपराध शाखा-1 की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 3 अवैध हथियारों के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसमें एक आरोपी से 32 बोर की दो पिस्टल और 5 कारतूस, दूसरे आरोपी से एक अवैध देसी कट्टा और 3 कारतूस बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। जिसमें एक आरोपी को रिमांड पर लिया गया। दूसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
अपराध शाखा-1 के इंचार्ज केवल सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि चार दिन पहले हमारी टीम ने पुराना हमीदे के गुलाम मुस्तफा डार नाम के आरोपी को अवैध हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था। जिससे पूछताछ में फरमान निवासी पुराना हमीदा की जानकारी मिली। कल फरमान को पावर हाउस के पास दो 32 बोर की पिस्टल और 5 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज रिमांड पर लिया जाएगा।
वहीं दूसरे मामले में उन्होंने बताया कि हरीश निवासी बेगमपुर को भी गुप्त सूचना के आधार पर खंड छछरौली के त्रिवेणी चौक से एक अवैध देसी कट्टे और 3 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर फरमान को रिमांड पर और हरीश को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि फरमान के एक और अन्य साथी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। ये लोग मेरठ से अवैध हथियारों को लाकर बेचा करते है। पुलिस की टीम अवैध हथियार बेचने वाले को भी जल्द गिरफ्तार करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।