यमुनानगर: बैंक के 4 एटीएम तोड़ने के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
-दो दोस्तों में 4 चार जगह पर बैंकों के एटीएम तोड़ने का किया था प्रयास
यमुनानगर, 16 जनवरी (हि.स.)। पुलिस की स्पैशल सेल की टीम ने 2 दिन पहले जगाधरी व यमुनानगर शहर में एक ही रात में चार एटीएम को तोड़ने के प्रयास के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी की फिराक में गौशाला कॉलोनी के पास घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके के पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान गोशाला निवासी अरदीप उर्फ अरप्रित व सारण निवासी खुशपाल के नाम से हुई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने बताया कि 14 जनवरी की रात को जगाधरी उप्पल मॉल, लाल द्वारा, गाबा अस्पताल व सिविल लाइन के पास चार जगह पर लगे बैंकों के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरो में भी कैद हुई। स्पैशल सेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही आरोपी आपस में दोस्त है। जिन्हें आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।