यमुनानगर: रितिक हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

यमुनानगर: रितिक हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: रितिक हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार










--31 दिसंबर को नव वर्ष की पार्टी मनाने निकला था रितिक

यमुनानगर, 2 जनवरी (हि.स.)। थाना फर्कपुर पुलिस की टीम ने 31 दिसंबर की रात को हुई युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

थाना प्रबंधक शीलावंती ने बताया कि प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले सतीश कुमार ने शिकायत दी कि उसका बेटा रितिक 31 दिसंबर को रात को अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए था। और एक जनवरी दोपहर तक उसका बेटा घर पर नहीं आया। तब उन्होंने रितिक के मोबाइल पर फोन किया तो नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उनका बेटा अस्पताल में है। वे वहां पर पहुंचे तो पता चला कि बेटे की मौत हो चुकी है। उन्होंने शवगृह में जाकर देखा कि उसके बेटे के कान से खून आया हुआ था। वहीं शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। हाथों पर रस्सी से बांधने के निशान थे। उन्हें पता चला कि उसके बेटे का शव हीरा पेट्रोल पंप के सामने सतगुरु सेटरिंग स्टोर के सामने मिला था।

स्टोर के मालिक गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रिंस ने चोरी के शक में उसके बेटे को पकड़ कर अपने साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे के हाथ पैर बांध कर उसे पीटा । मारपीट कर रात भर हाथ पैर बांधकर ठंड में खुले में रखा। इससे रितिक की मौत हुई।

थाना प्रबंधक ने बताया कि इस शिकायत पर गुरप्रीत उर्फ प्रिंस और अन्य पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story