मात्र 50 रुपये के लेन-देन पर की गई थी जींद के गुरमीत की हत्या
--फालोअप
--दो हत्यारोपी यमुनानगर से अरेस्ट, दोनों आरोपी ट्रक ड्राइवर
-- 50 हजार रूपये के लेनदेन का था मामला
यमुनानगर,1 जनवरी (हि.स.)। अपराध शाखा -1 की टीम ने जींद के संदीप नामक व्यक्ति की गला घोट कर हत्या कर शव को कलेसर जंगल में फेंकने के मामले में दो आरोपियों कर गिरफ्तार लिया। जिन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को कलेसर जंगल में जिला जींद के गांव सीसर निवासी गुरमीत का शव मिला था। पुलिस ने उसके भाई सतीश के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया था। अपराध शाखा -1 की टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला जींद के सीसर निवासी संदीप उर्फ बन्नी व बिंटू को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी ट्रक ड्राइवर है। करीब 50 हजार रूपये को लेकर हत्या की गई।
उन्होंने बताया कि मृतक गुरमीत के भाई मिर्ची से आरोपी संदीप ने 50 हजार रूपये लेने थे। इस बात को लेकर संदीप बार-बार उसके भाई से बात करता था और गुरमीत संदीप को मना करता था। इस बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हुआ लेकिन नवंबर महीने में गांव में उनका पंचायती फैसला हो गया। उसके बाद से दोनों आरोपी गुरमीत से रंजिश रखने लगे। दोनों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से गुरमीत को 4 दिसंबर को घर से घूमने के लिए ले लिया। उसके बाद वह मध्य प्रदेश ट्रक लोड करने चले गए।
वहां से ट्रक में चूना लोड कर 21 दिसंबर को यमुनानगर आ गए। यहां ट्रक खाली कर कलेसर चले गए। वहां जंगल के पास एक ढाबे पर गाड़ी लगाकर और गुरमीत को उन्होंने शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो दोनों आरोपियों ने रस्सी से गला घोट कर हत्या कर दी। रजाई में शव को लपेटकर जंगल में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए थे।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।