यमुनानगर: भेड़ बकरी लूट मामले में दो गिरफ्तार

यमुनानगर: भेड़ बकरी लूट मामले में दो गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: भेड़ बकरी लूट मामले में दो गिरफ्तार


-आरोपियों ने 10 मई को की थी लूट

-पुलिस ने लिया दो दिन का रिमांड

यमुनानगर, 22 मई (हि.स.)। पुलिस थाना बुढ़िया के अंतर्गत गांव अमादलपुर में बंधक बनाकर भेड़ बकरियों को लूटने के मामले में अपराध शाखा-2 की टीम ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया। आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश अभी जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंचार्ज अनेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक बुढिया नहर पुल के पास वारदात की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया। टीम ने मौके से दोनों आरोपियों को पकडा। जिसकी पहचान बुढिया निवासी सरफराज व उतर प्रदेश के मेडौली खेडा चिलकाना निवासी जब्बार के नाम से हुई। आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि अमादलपुर निवासी मोहन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह भेड बकरियों पालक है। 10 मई को वह अपने बाडे में बेटे के साथ सो रहा था। इस दौरान एक युवक पानी पीने के बहाने उनके पास आया और उन्हें धमकाने लगा। इतनी देर में एक सिक्योर्पियों गाडी में तीन से चार बदमाश सवार होकर आ गए। दोनों बाप-बेटे को बंधन बना लिया। विरोध करने पर एक बदमाश ने मौके पर फायर भी किया। उसके बाद अन्य बदमाशों ने उनकी करीब 15 से 16 भेड बकरियां गाडी में लोड कर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने आम्र्स, लूट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले में अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story