सोनीपत: धर्मेंद्र हत्याकांड में दो गिरफ्तार, रिमांड पर लिए
सोनीपत, 1 मार्च (हि.स.)। धर्मेंद्र की हत्याकांड के मामले में थाना खरखौदा की पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार अदालत में पेश किया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सोनीपत के गांव गौरङ निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर थाना खरखौदा में 26 दिसम्बर को धर्मेंद्र की हत्या किए जाने का केस दर्ज किया था। फरमाणा के चौकी प्रभारी जांच अधिकारी पी एसआई रविदास ने सात आरोपियों जोगिन्द्र उर्फ मनिया, रवि उर्फ फरुटी, मन्जीत भी वासी गौरङ जिला सोनीपत, प्रवीन उर्फ पम्मी निवासी डीघल जिला झज्जर, अमित वासी गौरङ, विजय उर्फ छोटू निवासी गौरड व आज़ाद निवासी जिला धमधा, छतीसगढ़ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
अब घटना में संलिप्त दो और आरोपियों अजय व रोहित उर्फ नाद दोनों गांव गोरड निवासियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।