कैथल: पोर्टल का पासवर्ड चोरी कर आवेदन पर गालियां लिखने के मामले में दो और गिरफ्तार

कैथल: पोर्टल का पासवर्ड चोरी कर आवेदन पर गालियां लिखने के मामले में दो और गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
कैथल: पोर्टल का पासवर्ड चोरी कर आवेदन पर गालियां लिखने के मामले में दो और गिरफ्तार


-दोनों के कब्जे से दो मोबाइल बरामद

-प्रोग्रामर व उसके साथी को पुलिस पहले ही कर चुकी है काबू

कैथल, 8 अप्रैल (हि.स. )। आम आदमी पार्टी की ओर से चुनावी रैली के लिए मांगी गई परमिशन के ऑनलाइन आवेदन को रद्द करने और गालियां लिखने के मामले में गिरफ्तार एसडीएम कार्यालय के प्रोग्रामर और उसके साथी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके दो और साथियों को गिरफ्तार किया है।

उनके कब्जे से दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। जिन का प्रयोग निर्वाचन आयोग का पोर्टल खोलने के लिए किया गया था। सोमवार को दोनों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले शनिवार को पुलिस इस मामले में राधास्वामी कालोनी कैथल निवासी शिवांग व प्रवीन को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

सोमवार को मामले की जांच करते हुए साइबर क्राइम पुलिस के इंस्पेक्टर इंदर सिंह ने उनके साथी आशीष तथा टयौंठा निवासी विशाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। जिन का प्रयोग निर्वाचन आयोग का पोर्टल खोलने के लिए किया गया था। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि एआरओ कैथल की शिकायत अनुसार 3 अप्रैल को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जनसभा की अनुमति लेने बारे किए गए आम आदमी पार्टी के आवेदन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने व गलियां लिखने में उनके लिए साथी भी शामिल थे।

बता दें कि 3 अप्रैल को आआपा की ओर से रैली की अनुमति के लिए किए गए एक आवेदन पर गलत टिप्पणी की गई थी व दूसरे पर गालियां लिखी गई थी। इस मामले की जांच करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को एआरओ कार्यालय के प्रोग्रामर शिवांग और उसके प्रवीण को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब दो अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story